बॉलीवुड

माँ ने कान की बालियां रख और मजदूरी कर बेटे को पढ़ाया अब KBC में 50 लाख जीत माँ का बढ़ाया मान

कभी कभी कुछ लोग कहते हैं कि नाम में क्या रखा है लेकिन तेज बहादुर सिंह की कहानी ऐसी है कि सच में लगता है कि नाम में बहुत कुछ रखा है। 20 वर्ष के इस लड़के ने अपने नाम के अनुरूप अपनी ज़िंदगी की कहानी और भाग्य को बदल दिया है। तेज़ बहादुर के हौसले की मिसाल को समर्पित है। अगर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी हौसला बरकरार है तो यकीन मानिए कि आपने कुछ नहीं खोया। कहानी बताना जितना आसान होता है उससे कहीं अधिक मुश्किल उस कहानी को जीना होता है। जी हाँ, जुझारू व्यक्तित्व के धनी तेज़ बहादुर सिंह ने इस कहानी को जिया है लेकिन कभी भी चुनौतियों के सामने हथियार नहीं डाला। एक छोटे से गांव से अपनी यात्रा शुरू कर केबीसी तक का सफर तय किया। न केवल इस यात्रा को तय किया बल्कि 50 लाख की रकम भी जीती। आइए जानते हैं उनकी ही कहानी विस्तार से।

बिजली कनेक्शन लगाना फ़िज़ूल खर्ची लैंप में पढ़ूँगा

तेज़ बहादुर बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गांव वसुधरन के निवासी हैं। एक किसान के घर मे जन्म लेने वाले इस बेटे के पास पूंजी के नाम पर केवल उसका अपना हुनर और प्रतिभा थी। उन्हें विरासत में केवल अभाव और गरीबी मिली थी। अभाव का ये आलम था कि घर मिट्टी का टूटा-फूटा और बरसात के दिनों में घर के अंदर पानी जमाव की समस्या। उन्होंने अपने पिता को बिजली कनेक्शन लगाने से मना कर दिया क्योंकि बिजली बिल चुकाने की हैसियत नहीं थी।

केबीसी के स्क्रीन पर अपनी कहानी को देखते हुए तेज़ की आंखों से आंसू निकल गए। उन्होंने अपनी आंसुओं को पोछते हुए अपनी कहानी सुनाई और तब पता चला कि तेज़ के पिताजी एक प्राइवेट ट्यूटर हैं। प्राइवेट ट्यूटर का मतलब तो आप जानते ही होंगे कि मीलों साइकिल चला कर बच्चों को उनके घर पर जाकर पढ़ाना। इतनी मुसीबतों से ये पूरा परिवार जूझ ही रहा था कि कोरोना का कहर और लॉकडाउन वाली स्थिति ने प्राइवेट ट्यूटर की नौकरी भी खत्म कर दी।

पढ़ाई के साथ-साथ घर की आर्थिक स्थिति की ज़िम्मेदारी ली

तेज़ बहादुर जो कि सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे,घर की इस हालत को देखकर वो समझ गए कि अब अपने पिता की मदद के लिए उन्हें कुछ करना पड़ेगा वो हाँथ पर हाँथ रखकर नहीं बैठ सकते और उन्होंने वही किया। उन्होंने अपने खेत में खेती का कार्य किया, दूसरों के यहाँ मजदूरी की, घर पर बच्चों को पढ़ाया ताकि घर की आमदनी हो सके।और ये सब करके जो भी थोड़ा बहुत वक्त बचता उसमें वो अपनी पढ़ाई किया करते। उन्होंने खुद बताया कि जब इतना काम करने के बाद उनका शरीर मारे दर्द के काम नहीं करता था तो वो इस दर्द से निजात पाने के लिए पेन किलर खा लेते थे ताकि वो अपनी पढ़ाई कर सके।

11000 के लिए माँ के गहने गिरवी रखे

तेज बहादुर सिंह को एक डिप्लोमा कोर्स के लिए 11000 रुपयों की जरूरत थी, जिसके लिए उनको अपनी माँ के कानों की बालियाँ गिरवी रखनी पड़ी। केबीसी में इस बात को बताते हुए तेज़ कहते हैं कि माँ ने जो बालियां अभी पहन रखी हैं वो उनकी अपनी नहीं बल्कि चाची से मांगी हुई हैं।

बुलंद है हौसले, आईएएस बनेंगे

तेज़ केबीसी की रकम जीत कर ही संतुष्ट नहीं हो जाते हैं। उनके पास सपनों की एक लंबी लिस्ट है जिसमें से पहला है आईएएस बनना।जीती गई रकम का एक हिस्सा वो अपने आईएएस की पढ़ाई में लगाएंगे। सिर्फ आईएएस बनना ही नही है बल्कि बनने के बाद गांव में इंटर कॉलेज का निर्माण कराना है ताकि तंगी के चलते कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाए।

केबीसी खेलने के क्रम मे ही अपने गाँव की हालत के बारे में विस्तार से बताते हुए तेज ने यह जानकारी दी कि उनके गाँव में मात्र आठवी तक की पढ़ाई की सुविधा है। आठवीं पास बच्चों की हालत यह है कि वो अंग्रेजी पढ़ नहीं सकते और हिन्दी ठीक से लिख नहीं सकते। गाँव के बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन उनके पास सुविधा नहीं हैं अपने सपनों को पूरा करें.

ऐसे पहुँचे केबीसी तक और जीती 50 लाख की रकम

इस वर्ष मई से ही उन्होंने केबीसी में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। केबीसी के नियमों के अनुसार टीवी पर दिखाए जाने वाले सवालों के जवाब देने होते हैं। सही जवाब देने के बाद उनके पास केबीसी का फोन आया। फोन पर उनसे तीन सवाल पूछे गए और सही जवाब देने के बाद उन्हें केबीसी खेलने के लिए चुन लिया गया।

इस खेल के लिए उनको 6 हजार लोगों में से चुना गया। जिस गांव में टीवी की उपलब्धता नही है वहाँ का एक 20 साल का लड़का मुम्बई पहुँच जाता है। आपको बता दें कि सोनी लिव इन पर उसका ऑडिशन हुआ। फिर वीडियो कॉल के जरिए छह सवाल पूछे गए और परिवार की स्थिति के बारे में पूछा गया। सही जवाब देने के बाद 20-20 सवालों के टेस्ट लिए गए।

मुंबई पहुँचे तेज बहादुर

इन सारी प्रक्रिया से गुजरने के बाद उन्हें कॉल आया कि उन्हें मुंबई आना है। केबीसी ने ही उनके टिकट और रहने सुविधा कराई। उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए लगातार 14 प्रश्नों के सही उत्तर दिए लेकिन एक करोड़ वाले प्रश्न पर उन्होंने रिस्क नहीं लिया क्योंकि इस प्रश के उत्तर को लेकर दुविधा मे थे। इसलिए उन्होंने ऐसी स्थति में अपनी समझदारी का परिचय देते हुए क्विट करना उचित समझा और 50 लाख के मालिक बन गए।

तेज बहादुर ने जिस समझारी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सभी सवालों के जवाब दिए अमिताभ बच्चन भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। इस सफलता से तेज़ और भी ज्यादा जिम्मेदार बन गए हैं, क्योंकि उनका मानना है कि इस खुशी और सफलता ज़िम्मेदारी लाता है, इसलिए वो इस जीती हुई रकम को इस प्रकार से इन्वेस्ट करना चाहते हैं जिस से वे अपने और अपने छोटे भाई की पढ़ाई पूरी कर सकें, माँ के गिरवी रखे गहने उनको वापस कर सकें और अपने टूटे घर की मरम्मत करा सकें।

Supriya Singh

मेरा नाम सुप्रिया सिंह है और मै INDIA NEWS INC में लेखक के पद पर कार्यरत हूँ, मुझे मनोरंजन और राजनीति की खबरों में काफी दिलचस्पी है, लेकिन मै सभी बीट की खबरें लिखने में सक्षम हूँ.

Recent Posts

अक्षय कुमार से इस वजह से नफरत करती थी करीना की बहन करिश्मा कपूर, छोड़ दी कई सुपरहिट फ़िल्में

मुंबई. अक्षय और करिश्मा कपूर को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। बता दें…

4 years ago

105 साल की दादी के हौसले के आगे कोरोना भी हुआ पस्त, अम्मा का इम्यूनिटी पॉवर देख डॉक्टर भी हैरान

पुणे। पुणे से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर…

4 years ago

इस अभिनेत्री के कारण आया सोहेल खान की जिंदगी में भूचाल, पत्नी छोड़ के गई मायके

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर…

4 years ago

गुरु रंधावा और सुजैन खान ने गिरफ्तारी से पहले अटेंड की थी करिश्मा तन्ना की बर्थडे पार्टी

सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण…

4 years ago

शाहरुख की इस एक गलती की वजह से नहीं मिल रही किंग खान को कोई फिल्म

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने…

4 years ago

दुनिया की सबसे महंगी कार में चलती हैं नीता अंबानी, पति मुकेश ड्राइवर को देते हैं इतनी सैलरी

अंबानी परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। दुनिया के अमीर लोगों में इनकी गिनती होती…

4 years ago

This website uses cookies.