पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के बाद गरीब मजदूरों को अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद करके और घर पहुंचा कर एक मिसाल कायम की। उनके इस सराहनीय कार्य के लिए सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर आम इंसान तक सभी सोनू सूद की सराहना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सोनू सूद का कहना है कि, उनके काम की वजह से अब उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी अच्छा असर पड़ता दिखाई दे रहा है। फिल्म निर्माता उन्हें लीड रोल में लेने के लिए भी अप्रोच कर रहे हैं। उनकी इमेज इतनी अच्छी बन चुकी है कि फिल्म मेकर स्क्रिप्ट बदलने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं।
हाल ही में सोनू सूद ने साउथ की फिल्म ‘आचार्य’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि, इस फिल्म में एक सीन के दौरान सुपरस्टार चिरंजीवी ने उन्हें पीटने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि,
‘हम इस फिल्म में एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक सुपरस्टार चिरंजीवी सर ने कहा कि- फिल्म में तुम्हारा किरदार हमारे लिए बड़ी मुसीबत बन रहा है। दरअसल, मैं एक्शन सीन के दौरान तुम्हें पीट नहीं सकता हूं। अगर मैंने ऐसा किया तो लोग मुझे गालियां देंगे’।
फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए सोनू सूद ने बताया कि,
‘ बाद में फिल्म मेकर्स ने मेरी नई छवि को देखते हुए एक स्क्रिप्ट बदलने का भी फैसला कर लिया। फिल्म के कई सीन बदल दिए गए। स्क्रिप्ट बदल जाने की वजह से अब कई नई चीजें फिर से दोबारा शूट करनी पड़ रहीं हैं’।
ये तो आप सभी को पता है कि, सोनू ज्यादातर औसत एक्टर के तौर पर ही जाने जाते थे। जिन्हें फिल्मों में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही दिया जाता था। लॉकडाउन में अपनी उदारता और शालीनता पेश करते हुए उन्होंने लोगों के दिल में अलग जगह बना ली है। सोनू सूद ने पूरे देश में अचानक लॉकडाउन के बाद बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम केरल के करीब 25000 से भी ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में सहायता की थी।
उन्होंने सभी के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया और खुद सभी को घर तक पहुंचाने के लिए बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिए थे। सोनू सूद की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिस वजह से लोग उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन हो जाने पर लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे। देश के इन जरूरतमंद लोगों की सहायता करने वाले अभिनेता सोनू सूद अब एक नई पहल की शुरुआत कर रहे हैं। सोनू बेरोजगारों के लिए एक बार फिर से मसीहा बनकर सामने आएंगे। इस महान कार्य के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक बेचने का फैसला कर लिया। सोनू सूद अब इन बेरोजगार लोगों के लिए ई रिक्शा मुहैया करवाएंगे। सोनू सूद की इस नई पहल का नाम है ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ ।
अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि, ‘ मुझे ऐसा लगता है कि, दान देने और सामान देने से ज्यादा बेहतर विकल्प यह है कि, लोगों को काम दिया जाए। जिससे कि वे खुद आत्मनिर्भर बने। मुझे पूरा यकीन है कि, लोगों को ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ योजना के जरिए पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा। बेरोजगार लोगों को सहायता मिलेगी। लोग आत्मनिर्भर बनेंगे’।
मुंबई. अक्षय और करिश्मा कपूर को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। बता दें…
पुणे। पुणे से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर…
सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने…
अंबानी परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। दुनिया के अमीर लोगों में इनकी गिनती होती…
This website uses cookies.