धर्मेन्द्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ था और उन्हें कहीं बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बात करें अगर धर्मेन्द्र की डेब्यू फिल्म की तो उन्होंने 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें से ‘फूल और पत्थर’, शोले, बगावत, प्रतिज्ञा, धरमवीर, चुपके-चुपके, सीता और गीता, आंखें जैसी फिल्में काफी सुपरहिट साबित हुई। या तो आप सभी जानते हैं कि धर्मेन्द्र एक सुपर स्टार बन चुके हैं लेकिन हम आज आपको बताने जा रहे हैं, धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ा एक खास किस्सा। जिस समय वह अपने करियर में ऊंचाई पर पहुंच चुके थे, वहीं पर एक समय उन्होंने ऐसी गलती कर दी जिसके बाद उन्हें गलती की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
उस समय की है, जब धर्मेंद्र बी ग्रेड की फिल्मों में बादशाह कहे जाने वाले जाने माने निर्देशक कांति शाह के साथ फिल्म में काम करने वाले थे। ये एक एडल्ट फिल्म थी, जिसके बाद डायरेक्टर ने धोखे से धर्मेंद्र को फिल्मों में ले लिया। कांति शाह ने धर्मेंद्र के खिलाफ ऐसी चाल चली कि उनके साथ-साथ उनके बेटे सनी देओल भी दंग रह गए।
कांति शाह ने धोखे से धर्मेंद्र से अपने एडल्ट फिल्म में काम करवाया और धर्मेंद्र को पता भी नहीं चला था। इसी दौरान जब कांतिलाल की फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तब उन्होंने धर्मेंद्र से अपने सीने पर तेल लगवा कर फिर घुड़सवारी वाला सीन करने को कहा। धर्मेंद्र ने सीन शूट करवा लिया, लेकिन बाद में कांति शाह ने धर्मेंद्र के बॉडी डबल को लेकर एक रेप सीन शूट करवा दिया।
धर्मेंद्र को इन सब के बारे में आखिरी तक कुछ भी नहीं पता चला। उस समय जो भी लोग सेट पर मौजूद थे, उन्होंने सनी देओल को बताया कि, उनके पिता एक एडल्ट फिल्म में काम करने जा रहे हैं। उसके बाद सनी देओल ने कांति को फोन लगाया और उनको घर पर बुलाया। इसके बाद उनको जमकर खूब सुनाया। इतना ही नहीं सनी देओल ने उनसे कहा कि अब आप यह फिल्म कहीं भी ना दिखाएं। उनको लीगल एक्शन की धमकी भी दी। जिस वजह से यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी।
मशहूर अभिनेत्री जयललिता आज हमारे बीच नहीं है। धर्मेंद्र ने उनके साथ साल 1968 में आई फिल्म ‘इज्जत’ में साथ काम किया था। दोनों के एक साथ एक ही फिल्म रिलीज हुई थी। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जयललिता की एकमात्र फिल्म बॉलीवुड में रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र के साथ काम किया था। फिल्म के गाने भी काफी सुपरहिट रहे।
धर्मेंद्र एक बहुत ही भावुक इंसान हैं। उनको रोना भी जल्दी आ जाता है। छोटी-छोटी बात पर आंसू आ जाते हैं। यदि उनकी वजह से कोई तकलीफ में पहुंचा है, तो वह जब तक उससे माफी नहीं मांग लेते तब तक उन्हें सुकून नहीं मिलता है। कहा जाता है कि, पुराने जमाने में रिंग घुमाकर नंबर डायल करने वाले टेलीफोन आया करते थे। जो धर्मेंद्र अपनी मोटी उंगली की वजह से कभी इस्तेमाल नहीं कर पाते थे। हमेशा उनकी उंगली फंस जाती थी, इसलिए वह अपने बेटे को बुलाते थे और नंबर डायल करवाते।
यह तो आप सभी को पता होगा कि, धर्मेन्द्र के परिवार में ज्यादातर सभी सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनकी बेटियां विजेता, अजेता, कभी फिल्मों में नहीं आई हैं। धर्मेन्द्र ने दो शादियां की थी और अब वह ऐसे स्टार हैं, जिनकी दो अलग-अलग फैमिली है। दोनों ही फैमिली उनके बेहद करीब हैं।
जब भी धर्मेन्द्र की वाइफ को याद किया जाता है , तो माइंड में हमेशा हेमा मालिनी आती हैं, लेकिन उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी के बाद उनके 4 बच्चे हुए थे, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजेता, अजेता हैं। धर्मेन्द्र की यह बेटियां तो फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आई लेकिन उनके दोनों बेटे सुपरस्टार बन चुके हैं।
मुंबई. अक्षय और करिश्मा कपूर को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। बता दें…
पुणे। पुणे से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर…
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई और डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर…
सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान का नाम सुर्खियों में बना हुआ है। इसका कारण…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उन्होंने…
अंबानी परिवार हमेशा सुर्खियों में रहता है। दुनिया के अमीर लोगों में इनकी गिनती होती…
This website uses cookies.