झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय पर बहू ने बेहद गंभीर आरोप लगाया है. बहू ने आरोप लगाया है कि वह उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहते हैं.जबकि मेरे पति समलैगिक है. बहू रेखा मिश्रा ने ससुर डीके पांडेय, सास पूनम पांडेय और पति शुभांकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. कहा कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है.
तीन साल पहले हुई थी शादी
बहू रेखा मिश्रा शनिवार को महिला थाना में एफआईआर दर्ज कराई और कहा है कि पति के समलैंगिक होने के चलते ससुर ने दूसरों से संबंध बनाने का दवाब देते हैं. इसके साथ ही वह खुद भी संबंध बनाना चाहा. रेखा ने आरोप लगाया है कि एक समारोह के दौरान जब मैं अकेली थी तो ससुर डीके पांडेय ने अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बोलन लगे.
बीजेपी नेता की बेटी है रेखा
लेकिन मैं उसको लेकर तैयार नहीं हुई. इस बात की जानकारी परिवार में किसी भी सदस्य को नहीं है. ससुर की इस हरकत से मुझे बहुत परेशानी और मैं जिंदगी से इस कदर परेशान हो चुकी थी कि आत्महत्या करने तक की सोचने लगी थी. बहू ने आरोप लगाया है कि उसकी तीन साल पहले शादी हुई थी. लेकिन शादी के बाद से सास, ससुर और पति दहेज की मांग को लेकर ताना देने लगे. ध’मकी देने लगे. जिससे परेशान होकर वह मायके आ गई.
बहू रेखा पांडेय ने ससुर के खिलाफ कराया केस दर्ज
बहू रेखा मिश्रा भाजपा नेता गणेश मिश्रा की बेटी हैं और अपना एनजीओ चलाती हैं. परिवारिक विवाद को लेकर रेखा के परिजनों ने भी दो दिन पहले पुलिस के एक अधिकारी से मिले थे. जिसके बाद कल बहू रेखा पांडेय ने केस दर्ज कराया है. बता दें कि डीके पांडेय लंबे समय तक झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं. वह बकोरिया गो’ली कांड में उनकी भूमिका संदिग्ध रही है. इसके अलावे वह रांची के कांके रोड में गैर मजरूवा जमीन पर घर बनाने को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान डीके पांडेय बीजेपी में शामिल हो गए.