रेडमी का नया स्मार्ट फोन 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। रेड मी 9 पावर भारत में रेड मी 9 पॉवर सीरीज का इस बार आठ वां डिवाइस होगा। रेड मी के इस सीरीज में सबसे ज्यादा पॉपुलर स्मार्ट फोन की तीन डिवाइस शामिल है, रेड मी 9, रेड मी 9i, रेड मी 9A और रेड मी 9 प्राइम भारत में पहले से ही उपलब्ध हो चुकी है। 17 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे रेड मी कंपनी रेड मी 9 पावर लांच करने वाली है।

ऑन लाइन लांच होने वाले इस अपकमिंग स्मार्ट फोन का लैंडिंग पेज mi.com पर लाइव हो चुका है, इसके मुताबिक फोन में स्नैप ड्रेगन प्रोसेसर 48 मेगा पिक्सल का रीयर कैमरा सेट अप, बड़ी बैटरी और कई अन्य बेहद शानदार फीचर्स भी शामिल है।

ट्विटर के माध्यम से दी गई पूरी है पूरी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, भारत में लॉन्च होने वाला यह स्मार्ट फोन चीन में लॉन्च हो चुके रेड मी नोट 9 4G का रीब्रैंडेड वर्जन है। इस स्मार्ट फोन के लॉन्च होने की तारीख xiaomi इंडिया के हेड मनु कुमार जैन ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने इस ट्विट में रेड मी 9 पावर को रेड मी इंडिया का पहला #Power फोन कहा है। इस फोन में 90.34 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो व 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के अलावा 6.53 इंच का फुल एच डी+ डिस्प्ले दिया जा रहा है।

जानिए स्मार्ट फोन में  अन्य बेहद शानदार फीचर्स

ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया है कि, इस में 4 जी बी रैम और 64जी बी/128जी बी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में स्मार्ट फोन में स्नैप ड्रैगन 662 चिप सेट दिया जाएगा। 6000 mAh की बैटरी 18 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्टर भी साथ में दिये जा रहे है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा रहा है।

48 मेगा पिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगा पिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर आदि भी मौजूद है। सेल्फी के लिए स्पेशल 8 मेगा पिक्सल का कैमरा भी दिया जाएगा।

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं इंडिया न्यूज़ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर...